Friday, January 27, 2017

ये बात अभी ख़तम हुई नही

ये बात अभी ख़तम हुई नही
ये रात तेरी सनम हुई नही

उन आखों में आज भी नमी थी
उनमे आज भी मेरी कमी थी

मैं अड़ी तो बड़ा अपनी बात पर
पर रुक ना सकी उस जज़्बात पर

वो एहसास आज भी बरकरार था
उस दबी हसी में आज भी इज़हार था

उस चश्मे के पीछे छुपाना तो था एहसास को
लेकिन फिर मिलने क्यूँ आए अपनी ख़ास को?

ये बात अभी ख़तम हुई नही
ये रात तेरी सनम हुई नही 

No comments:

Post a Comment